1. विद्यार्थी अपनी नियमित कक्षाएं लगाए|
2. विद्यार्थी अपना पहचान-पत्र अपने गले में डालकर महाविद्यालय में प्रवेश करें और हमेशा अपना पहचान पत्र पहनना चाहिए |
3. विद्यार्थी महाविद्यालय के बिजली उपकरणों को ना तोड़े और प्रयोग में न होने पर उपकरणों को बंद कर दें |
4. विद्यार्थी महाविद्यालय में प्लास्टिक के पैकिंग पेपर आदि जगह जगह ना डालकर कूड़ेदान में डालें| विद्यार्थी फूल पेड़ पौधों को ना तोड़े |
5. कक्षा कक्ष में दीवारों/ डेस्क पर ना लिखें |
6. रिक्त पीरियड में बरबड़े में ना घूम कर पुस्तकालय में अध्ययन करें |
7. महाविद्यालय में धूम्रपान निषेध है |
8. महाविद्यालय में साफ सफाई का ध्यान रखें|
9. महाविद्यालय के शैक्षणिक- गैर शैक्षणिक सदस्यों के साथ शिष्टाचार पूर्ण व्यवहार करें एवं उन्हें सम्मान दें |
10. विद्यार्थी आपस में भी अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें|
11. महाविद्यालय की संपत्ति को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचाएं|
12. कक्षा में उपस्थित के दौरान मोबाइल फोन का को बंद रखें|
13. विद्यार्थी अपना स्कूटर/ बाइक आदि निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करें|